आज संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष आनंद सुरा के नेतृत्व में कैडर की फाइल का फॉलोअप एवम् मीटिंग करवाने के लिए स्मरण पत्र के साथ प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा जी से मिले। अरोड़ा जी ने बताया की वो वित सचिव निरंजन आर्य के लौटते है मीटिंग करेंगे(जैसा पूर्ववत बताया) साथ में कैडर के प्रति सकारात्मक परिणाम की आशा व्यक्त की। साथ में स्मरण पत्र को डीएस 3 को मार्क किया। डीएस 3 का चार्ज अभी संजय कुमार जी को दिया गया है। उनसे भी मिले।चिकित्सा मंत्री जी के निजी सहायक किशन जी से भी मुलाकात हुई। निरंजन आर्य जी के अगले तीन चार दिन में आने की संभावना है । राजस्थान फार्मेसी काउंसिल द्वारा सीएम हाउस से भेजे पत्र जो पी एच एस से डीएस 3 के पास है। बहुत सारे पोस्टकार्ड भी सीएम हाउस से पी एच एस को भेजे गए है जो वहां दिखाई दिए (पोस्टकार्ड अभियान ) । प्रतिनिधिमंडल: आनंद सुरा,नोपाराम बाजिया,गोविंद शर्मा,राज वर्मा,पंकज जांगिड़,रमेश निठारवाल मौजूद थे।
RPEAU
0 Comments