राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत)
राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु प्रदेश स्तर पर फार्मासिस्ट संगठन द्वारा की जाने वाली आगामी गतिविधियों के और बेहतर संचालन के लिए RPEA (U) की स्टेट आई.टी. सेल के कार्यक्षेत्र दायरे को बढ़ाते हुए स्टेट आई.टी. टीम का विस्तार करने का निर्णय किया गया, जिसमे निम्न सदस्यों को आईटी सेल के कोर टीम मेंबर के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई।
वरिष्ठ प्रभारी श्री पंकज खंडेलवाल, प्रभारी श्री भगवान माहेश्वरी, सह प्रभारी श्री मनीष सिसोदिया, एवम श्री गुलशन छाबड़ा, सुश्री कीर्तिजा शर्मा, श्रीमती अदिति त्यागी, श्रीजल सिंह कुंतल, श्री अनूप छाबड़ा, श्री कृष्ण कुमार सैनी, श्री कमल नागर, श्री नितेश पारीक, श्री कमल सैनी, नवदीप राजपूत, श्री मुकेश कुमावत, श्री यशपाल सोनी, श्रीमती वनिता कौशिक, श्री महावीर नामा, श्री फ़ैज़ अहमद गौरी आदि को स्टेट आई.टी. कोर मेम्बर नियुक्त किया गया।
उक्त आदेश के प्रभावी होने के बाद टोंक जिले में श्री अंकित जैन और भीलवाडा जिले में श्री प्रकाश कुमार शर्मा को जिला आई टी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया।
श्री आनन्द सूरा
प्रदेश अध्यक्ष
0 Comments