रीढ़ की हड्डी का क्या महत्व है हमारे शरीर में आप सभी भली भांति जानते होंगे मित्रो।
हां हम औषधि विभाग वाले स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। लेकिन आप लोग समझते नहीं हो। बिना दवा के ना अस्पताल का अस्तित्व है ना ही आपका । दवा ही रोगी को रोग मुक्त करती है उसको बनाते हैं फार्मासिस्ट। लेकिन हमेशा हमारे अस्तित्व को सिर्फ हमारे देश में नकारा जाता है या तिरस्कार किया जाता है। जो कि बिलकुल न्यायुचित नहीं होता। देर से ही सही किसी ने हमारे महत्व को समझा तो सही।
मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से माननीय मंत्री श्रीमान नितिन गड़करी जी का अपने समस्त फार्मासिस्ट परिवार की ओर से कोटि कोटि धन्यवाद अर्पण करता हूं।
आज आप दिल में बस गए हो सर।
आपने सभी फार्मासिस्टों में इस तृतीय विश्व युद्ध के खिलाफ लड़ने के लिए पंख लगा दिए हैं।
आपकी हौसला अफजाई से आज के फार्मासिस्ट में ऊर्जा का नया संचार हो गया है।
हम हर मोर्चे पर तैयार हैं ये सबको समझ लेना चाहिए।
गर्व है मुझे मेरे प्रोफेशन पर।
0 Comments