Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि मास्क सबके लिए जरूरी नहीं है

हेल्थ एक्सपर्ट फार्मासिस्ट शिवराज बोरीवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद भीलवाड़ा ने बताया कि मास्क को लेकर लोगों में भ्रम फैल रहा है इसीलिए हर कोई अधिक दाम पर मास्को सैनिटाइजर खरीद रहा है बोरीवाल का कहना है कि हर व्यक्ति के लिए मास्क जरूरी नहीं है केवल वही लोग मास्क लगाएं जो सर्दी जुकाम से ग्रसित हैं या हाई रिस्क देशों से भ्रमण कर लौटे या फिर जो हेल्थ केयर एक्सपर्ट कोरोना वायरस से पीड़ित हो तथा इलाज करा रहा हो यहां तक कि हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ फार्मासिस्ट वे  पैरामेडिकल स्टाफ जो मरीज के संपर्क में रहते हैं उनको मास्क में सर्जिकल के लगाके काम करना चाहिए तथा  यह   सर्जिकल मास्क 6 घंटे बाद डिस्पोज हो जाता है इस मास्क को सामान्य आदमी ना पहने सामान्य आदमी अपने घर पर साफ कपड़े का रुमाल बना के मास्क  के रूप में प्रयोग कर सकते हैं तथा उसको दिन में दो-तीन बार गरम पानी से साफ कर ले और बातों को बार-बार साबुन से धोने चाहिए और जहां तक हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हो तो उसका प्रयोग करना चाहिए बोरीवाल ने बताया कि सब लोग कोरोनो  से बचने के लिए मास्क का उपयोग कर रहे हैं बहुत अच्छी बात है परंतु आप सभी से अनुरोध है कृपया इन काम में लिए गए मास्को को जलाकर या दफना के इसको डिस्पोज करें अन्यथा इससे होने वाली त्रासदी इतनी भयंकर होने वाली है जिसका अंदाज नहीं लगाया जा सकता क्योंकि यह काम मैं लिए हुए मास्क यदि किसी पशु या जानवर ने गलती से खा लिया और वह बीमारी यदि पशुओं में या जानवरों में फैल गई तो फिर  मेडिकल टीम इसकी भयानक महामारी को नहीं रोक सकेंगे कृपया अपने मास्को उपयोग के बाद जला दे या मिट्टी में दबा कर खत्म कर देवें

Post a Comment

0 Comments