हेल्थ एक्सपर्ट फार्मासिस्ट शिवराज बोरीवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद भीलवाड़ा ने बताया कि मास्क को लेकर लोगों में भ्रम फैल रहा है इसीलिए हर कोई अधिक दाम पर मास्को सैनिटाइजर खरीद रहा है बोरीवाल का कहना है कि हर व्यक्ति के लिए मास्क जरूरी नहीं है केवल वही लोग मास्क लगाएं जो सर्दी जुकाम से ग्रसित हैं या हाई रिस्क देशों से भ्रमण कर लौटे या फिर जो हेल्थ केयर एक्सपर्ट कोरोना वायरस से पीड़ित हो तथा इलाज करा रहा हो यहां तक कि हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ फार्मासिस्ट वे पैरामेडिकल स्टाफ जो मरीज के संपर्क में रहते हैं उनको मास्क में सर्जिकल के लगाके काम करना चाहिए तथा यह सर्जिकल मास्क 6 घंटे बाद डिस्पोज हो जाता है इस मास्क को सामान्य आदमी ना पहने सामान्य आदमी अपने घर पर साफ कपड़े का रुमाल बना के मास्क के रूप में प्रयोग कर सकते हैं तथा उसको दिन में दो-तीन बार गरम पानी से साफ कर ले और बातों को बार-बार साबुन से धोने चाहिए और जहां तक हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हो तो उसका प्रयोग करना चाहिए बोरीवाल ने बताया कि सब लोग कोरोनो से बचने के लिए मास्क का उपयोग कर रहे हैं बहुत अच्छी बात है परंतु आप सभी से अनुरोध है कृपया इन काम में लिए गए मास्को को जलाकर या दफना के इसको डिस्पोज करें अन्यथा इससे होने वाली त्रासदी इतनी भयंकर होने वाली है जिसका अंदाज नहीं लगाया जा सकता क्योंकि यह काम मैं लिए हुए मास्क यदि किसी पशु या जानवर ने गलती से खा लिया और वह बीमारी यदि पशुओं में या जानवरों में फैल गई तो फिर मेडिकल टीम इसकी भयानक महामारी को नहीं रोक सकेंगे कृपया अपने मास्को उपयोग के बाद जला दे या मिट्टी में दबा कर खत्म कर देवें
0 Comments