गूगल मीट पर कार्यकारिणी मीटिंग में मुख्य निर्णय लिए गए-
1. जो भी केडर से संबंधित डिजायर बनवाई गई है वह मुख्यमंत्री हाउस के पते पर अति शीघ्र स्पीड पोस्ट करवाना सुनिश्चित करें।
2. शीतकालीन विधानसभा सत्र में हर जिलों से विधायकों द्वारा केडर के विषयों को उठाए जाना सुनिश्चित किया जाए।
3. संगठन में अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा।
4. संभाग प्रभारी की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।
5. विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2020 पर जिन जिलों में सक्रिय रुप से कार्यक्रम नहीं हुए हैं, उनसे संबंधित रिपोर्ट संगठन मंत्री तैयार करेंगे ताकि भविष्य में पुनरावृति नहीं हो।
6. कैडर फोलोव-अप के लिए स्टेट टीम के सानिध्य में ही उचित रूप से फोलोव-अप लिया जाए।
7. यूनियन के संविधान बनाने हेतु कार्य शुरू किया जाए।
8. मीटिंग में स्टेट कार्यकारिणी के अधिकतम सदस्यों का आना सुनिश्चित किया जाए।
9. रेडियो टीवी के माध्यम से केंडर की बात रखी जाए।
10. संघ के बैनर तले किए गए कार्यक्रम में पदानुक्रम का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
11. फेसबुक एवम ट्वीटर पर कैडर की डिमांड को बढ़ाने हेतु प्रयास किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सचिव
श्री आनंद सुरा श्री नोपाराम बाजिया
1 Comments
Great work
ReplyDelete