Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्टो ने बहुप्रतीक्षित कैडर गठन की मांग को लेकर ट्विटर पर किया प्रदर्शन


एक तरफ जहां आज  कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार किसानों के लिए धरने प्रदर्शन करती रही ..वहीं दूसरी तरफ फार्मासिस्ट उसी कांग्रेस सरकार से अपने बहुप्रतीक्षित कैडर गठन की मांग को लेकर ट्विटर पर प्रदर्शन करते रहे..

फार्मासिस्ट कैडर गठन को अंतिम रूप देने की मांग को लेकर आज धरने पर बैठी कांग्रेस सरकार से फार्मासिस्ट ने आज ट्विटर पर सवाल किए और हैशटेग #Finalize_Pharmacist_Cadre  राजस्थान में टॉप पर ट्रेंडिंग करता रहा। 
आज सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पूरे राजस्थान के फार्मसिस्ट साथियो ने 30,000 से भी अधिक ट्वीट कर धरने पर बैठी कांग्रेस सरकार से अपने प्रोमोशनल कैडर गठन की मांग की।
 
राजस्थान फार्मसिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री आनन्द सूरा का कहना है कि जैसे सरकार किसान हित के लिए प्रदर्शन पर मजबूर है वैसे ही फार्मासिस्ट को भी पिछले 35 वर्ष से लंबित कैडर के लिए प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

फार्मासिस्ट ने #जादूगर_फार्मासिस्टकैडर _दो_झटपट आदि हैशटेग के साथ आज ट्विटर पर कैडर गठन हेतु मांग की।

Post a Comment

1 Comments

  1. 36 वर्षों से फार्मसिस्ट से कैडर वंचित है , ये गहलोत सरकार के लिये एक शर्मनाक बात है , जो mndy का जन्मदाता हैं, उनसे ये उम्मीद नही थी।
    गहलोत सरकार अतिशीघ्र कैडर बनाकर, इनको पदोन्नत करे।।
    ¥s

    ReplyDelete