नमस्कार!!
साथियो आज के दिन एक बहुत बडा ट्विटर यज्ञ है सभी साथी आज इस इस यज्ञ में आहुति जरूर देवे 🌸🌸
सभी फार्मासिस्ट साथी कैडर के लिए संघर्षरत है जो अभी भी जारी है
आज 2021 का पहला ट्विटर वार है सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे
जो फार्मासिस्ट दूर दराज के क्षेत्रों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं उनके लिए यह वक़्त है कि कम से कम सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर अपना बहुत बडा योगदान दे सकते हैं और आज देना होगा 🌞🌞🌞
अपने लिए! अपने प्रोफेशन के लिए! अपने फार्मासिस्ट साथियो के लिए!!🤝🤝🤝
तो साथियो आज रुकना नहीं है थकना नही है 🎯🎯🎯
ट्विटर वार
दिनाँक - 03.01.2021
समय - 12 pm to 5pm
स्ट्रैटिजी
-20-15-10-5 फॉर्मूला सभी फॉलो करेंगे😃😃
पहले 20 मिनट सभी कम से कम 30 ड्राफ़्ट (तैयार 150 मे से ) एक साथ रिलीज करेंगे
🔥🔥🔥
दूसरा 15 मिनट सभी रिट्वीट करेंगे💣💣💣
तीसरा 10 मिनट डिस्कशन चलेगा
💪💪💪
लास्ट के फाइव मिनट अलग अलग फ्रेश ट्वीट डालेंगे
इस तरह 50 मिनट के 💥💥( 20-15-10-5)💥💥 6-7 राउन्ड पूरे करने होंगे
आज का उद्घोष है
!! हर हर महादेव !!
!! हर हर महादेव !!
तो साथियो 2021 के पहले ट्विटर वार को ऐतिहासिक बना डालो 🔥🔥🔥
आप विश्वास करो कि
आपके हाथ में एक छोटा सा स्मार्टफोन भी बहुत बड़ी क्रान्ति ला सकता है
12 बजे तक सभी कामों से निवृत्त रहे और अपने फोन की बैटरी भी फुल रखे 😃और टॉप ट्रेंड्स में आने के लिये पुरजोर कोशिश करे 💪
उठो जागो मंजिल अब दूर नहीं
0 Comments