Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्ट हेतु COVID 19 डिसीज़ के संदर्भ में दिशा निर्देश...


*फार्मासिस्ट  पी जी आई हास्पीटल में रोज धुली हुई अप्रन पहनना सुनिश्चित करें

*फार्मासिस्ट  ड्यूटी पर मास्क व टोपी औऱ glaves जरूर पहनें 
* चश्मा लगाएं
* फार्मासिस्ट डिस्पेंसिंग और पेशेंट कॉउन्सिल के दौरान window surface,scissor, pen,हाथ आदि को बार बार सैनिटाइजर से साफ करते रहे 

* फर्मासिस्ट अपने चैम्बर को हर 3 घंटे पर सेनेटाइज करें (मेज, कुर्सी,  टेबल ,दरवाजे, 7 फीट तक की दीवार)

*फार्मासिस्ट कमरे में कम से कम  व्यक्ति को आने दें

*फार्मासिस्ट मरीज से देर तक अनावश्यक बातें न करें

*  क्रास वेंटिलेशन का ख्याल रखें

*फार्मासिस्ट मरीजों से विदेश यात्रा ( चीन, साउथ कोरिया, ईरान, इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी) या इन देशों से आए यात्रियों के सम्पर्क में आने की हिस्ट्री लेना न भूलें

*  विंडो पर लोगों को अनावश्यक रुप से आने और भीड़ लगाने से रोकें, 

*फार्मासिस्ट  इंतजार करते मरीजों को एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े होने को कहें

* फार्मासिस्ट मरीजों और परिजनों को मास्क,गमछा, रूमाल,साड़ी,दुपट्टा या हिज़ाब से मुंह ढकने को कहें

* फार्मासिस्ट जांच, रिपोर्ट, पुराने कागजों को यथासंभव छूने से बचें

* फार्मासिस्ट साबुन से हाथ धोने में लापरवाही न बरतें, प्रोटोकॉल का पालन करें

* फार्मासिस्ट अपने चेहरे, नाक ,आंख, मुंह को छूने से बचें

* हाथ न मिलाये,  दूर से नमस्कार करें

* पेशेंट को मेडिसिन के बारे में मुँह से ना बताकर, लिख कर बताये 

* यथासंभव अपना हाथ जेब में रक्खे और दरवाजे खोलने के लिए कुहनी और कंधे का इस्तेमाल करें

* खांसने/ छींकने के समय कागज, रूमाल, टीस्यू पेपर, मुड़ी हुई कुहनी का प्रयोग करें, और खांसने छीकने के बाद उन्हें ठीक से डिस्पोज़ कर दें

* फार्मासिस्ट 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों, दिल और श्वांस की बीमारियों व डाइबिटीज़ ,कैंसर ,इम्यूनो डिफीसिंएंसी से ग्रसित लोगों, स्टेरायड लेने वाले, अंगप्रत्यारोपण वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दें

* लगातार गरम पेय पदार्थों का सेवन करके शरीर को सजलीकृत रखने की सलाह दें, ठंढे पेय व बिना पूरी तरह से पके भोजन से परहेज करने को कहें

*फार्मासिस्ट विदेश यात्रा से लौटे या विदेशी यात्रियों के सम्पर्क में रहे लोगों को  15 दिन तक घर पर ही परिवार वालों से दूरी बनाकर अलग कमरे में रहने को कहें

*फर्मासिस्ट COVID 19 से सम्बंधित मरीज व सम्पर्क में आए व्यक्तियों  की जानकारी (नाम,पता,मोबाइल नम्बर ) जरूर नॉट करें

*फार्मासिस्ट हर पर्ची को ग्लब्स पहन कर या कम से कम ही छुएं 

*फार्मासिस्ट परसनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट पहनने में लापरवाही न बरतें

* काउंटर, व आंगन को हर 6 घंटे पर सैनिटाइज कराएं

* फर्मासिस्ट अपनी व अपने परिवार व स्टाफ की सुरक्षा मे लापरवाही न बरतें

Post a Comment

0 Comments