Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्टो ने केडर गठन हेतु चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन।

फार्मासिस्टो ने केडर गठन हेतु चिकित्सा मंत्री को दिया 
ज्ञापन।

राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा के नेतृत्व में फार्मासिस्टो ने बी एल सैनी की अध्यक्षता में बनी पांच स्तरीय  पदोन्नति  कैडर  लागु करने की मांग को लेकर  माननीय चिकित्सा मंत्री जी को  ज्ञापन दिया। चिकित्सा मंत्री ने फार्मासिस्टो को  भरोसा दिलाया है कि  जल्द ही  उनका  केडर  गठन किया जाएगा । माननीय मंत्री जी ने  फार्मासिस्ट  के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।  इस अवसर पर प्रदेश सहसचिव एवम जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद चंदेल महासचिव नेमीचंद  संगठन मंत्री जगदीश   जिला आईटी सेल प्रभारी नितेश पारीक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments