Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

11 फरवरी को फार्मासिस्टो द्वारा ट्विटर पर केडर के समर्थन में होगा आंदोलन।

महत्वपूर्ण सूचना🎯🎯

दोस्तो नमस्कार...🙏🏻🙏🏻
जैसा कि आप सबको पता है कि आपकी आईटी टीम ने 2 दिन  सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर ट्रेन्डिंग रखी है.. 

*स्टेट वर्किंग कमिटी के सभी सदस्य ग्राउंड लेवल पर अपने अपने जिलो के प्रतिनिधियों से मिलकर आगामी सत्र में फार्मसिस्ट कैडर से सम्बंदित सवाल उठाने का प्रयास कर रहे है, इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए और आज के समय मे सोशल मीडिया की पावर को समझते हुए हम अपनी डिमांड को एक बार फिर से पुरजोर तरीके से ट्विटर पर भी उठाने वाले है,*

इस बार का 11 ओर 12 फ़रवरी का ट्विटर वॉर *Special 26* के नेतृत्व में लड़ा जाएगा... *बजट की घोषणा 17 फरवरी को होगी.. इसलिए हम ये   ट्विटर  ट्रेन्डिंग का प्रोग्राम सत्र से 5 दिन पहले रख रहे है ताकि समय रहते सरकार इसको अपने बजट में शामिल कर सके...*

 ट्रेन्डिंग का टाइम 

*11 फरवरी को सुबह 9 से 12 रहेगा, 12 फरवरी को समय शाम को 4 से 7 बजे तक रहेगा..*

इसके बाद सभी लोग कैडर को बजट में शामिल करने हेतु 13,14,15 फरवरी को लगातार अपने अपने जिले के प्रमुख अखबारों में खबर जरूर निकलवाये...

ये सबसे अच्छा मौका है, इसमे सभी साथी अपना योगदान जरूर दे

*Special 26-- Ready For Raid On Twitter*⚔️⚔️



स्टेट आईटी टीम
Rpea (U)

Post a Comment

0 Comments