Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

राजस्थान के सेवारत फार्मसिस्ट साथियो ने 32000 ट्वीट कर बजट सत्र में 5 स्तरीय कैडर की घोषणा की मांग की


*15 वी विधानसभा के 6th सत्र के दूसरे दिन ही राजस्थान के सेवारत फार्मसिस्ट साथियो ने 32000 ट्वीट कर बजट सत्र में 5 स्तरीय कैडर की घोषणा की मांग की*

*पूरे देश मे जादूगर के नाम से पहचाने जाने वाले राजस्थान के लोकप्रिय  मुख्यमंत्री श्री* *अशोक गहलोत द्वारा  शुरू की गई देश दुनिया में नाम कमाने वाली 'मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में सेवारत फार्मासिस्ट ने कैडर की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर ट्विटर पर बजट सत्र में कैडर की घोषणा करने के लिए विशेष अभियान चलाया*

*दरअसल वर्ष 2011 में गांधी जयंती पर शुरू मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को फार्मासिस्ट ने बेजोड़ मेहनत व प्रबंध क्षमता का परिचय देते हुए देश दुनिया में नंबर 1 पर पहुंचाया।*

*लेकिन आज दिनांक तक 9 साल तक फार्मासिस्ट ने गांधीगिरी व शांतिप्रिय आंदोलन के बावजूद भी फार्मासिस्ट के कैडर की घोषणा सरकार ने नहीं कि इसलिए फार्मासिस्ट ने इसी बजट में कैडर की घोषणा करने के लिए ट्विटर पर ट्रेंड करवाया *फार्मसिस्टकैडर_इसी_बजट में जो पूरे  राजस्थान सुबह से ट्रेंड करता रहा।*

*वही राजस्थान फार्मसिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष आनंद सूरा का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगामी 24 फरवरी को मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान के सेवारत फार्मसिस्ट साथियो को 5 स्तरीय कैडर की सौगात जरूर देँगे।*

Post a Comment

0 Comments