मुख्यमंत्री गहलोत जी की महत्वकांक्षी MNDY योजना के कर्णधार फार्मसिस्ट को आगामी बजट सत्र से बहुत उम्मीद है, राजस्थान के सेवारत फार्मसिस्ट चाहते है कि जननायक इसी बजट में फार्मसिस्ट के 5 स्तरीय कैडर की घोषणा कर दे, गौरतलब है कि फार्मसिस्ट की वर्षों से चली आ रही कैडर बनाने की बजट सत्र में घोषणा का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के समस्त सेवारत फार्मसिस्ट आज सुबह 9 बजे से ही सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु ट्विटर पर विशेष अभियान चलाएंगे.
वही राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष आनंद सुरा का कहना है कि जैसे सरकार ने बजट में सभी वर्गों की मांगों को पूरा करने का आश्वाशन दिया है, उसी तरह फार्मासिस्ट कैडर की घोषणा भी 17 फरवरी को पेश होने वाले राज्य बजट में करे।
0 Comments