Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्ट कैडर के संबंध में जयपुर टीम ने मंत्री जी को दिया ज्ञापन

राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जयपुर जिला कार्यकारिणी राजीव भीनमाल एवं ओम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में फार्मासिस्ट प्रतिनिधिमंडल  जिसमें कैलाश  अटल जी, धन सिंह मीणा कृष्ण कुमार मौर्य ,लाखन सिंह मीणा ने जमवारामगढ़ विधायक श्री गोपाल मीणा जी से नव वर्ष की बधाई दी एवं फार्मासिस्ट ओके लंबित कैडर गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा उस पर विधायक गोपाल जी ने आज के राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे किसान आंदोलन में मुख्यमंत्री महोदय को व्यक्तिगत रूप से फार्मासिस्ट की मांग को उठाने की बात कही एवं उनके पीए को ज्ञापन देने की बात कही। माननीय विधायक महोदय ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा जी से फोन पर बात करी और फार्मासिस्ट ओके बहुस्तरीय  कैडर गठन शीघ्र  बनवाने के लिए सकारात्मक अनुशंशा करी।

 विशेष धन्यवाद :-अशोक सुसावत (pharmacist )जी  एवं रणजीत मीणा जी (ब्लाक अध्यश जमवारामगढ) , गोपाल मीणा फैंस क्लब जमवारामगढ़ के व्यक्तिगत प्रयासों के कारण ही आज गोपाल मीणा जी ने अपने इतने व्यस्ततम कार्यक्रमों के होने के बावजूद फार्मेसिस्ट की मांग को सुना और उस पर कार्रवाई करने के लिए शीघ्र अति शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पुनः  अनुशंसा पत्र लिखने के लिए कहा।

Post a Comment

0 Comments