राजस्थान सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है, इसी के बीच उन्होंने राज्य की गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि 51000 रुपए कर दी है ।
योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब परिवारों की बेटियों को उनकी शादी में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
योजना का नाम- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2021*
आवेदन ऑनलाइन
(1) बीपीएल परिवार की दो बेटियों को मिलेगी सहायता
(2) 8वीं पास 31000, 10वीं पांस 41000, स्नातक 51000
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से सहायता राशि -क्रमश 3100, 41000 और 51000 रुपए की गई है!!
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करनी होगी!!
*मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आवश्यक पात्रता*
राज्य की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों की बेटियां योजना के लिए पात्र हैं और बीपीएल परिवार योजना के लिए पात्र होंगे।
*शैक्षणिक योग्यता*:
मुख्यमंत्री कन्यादान (हथलेवा) योजना के अंतर्गत विवाह पर आठवीं पास है तो 31000 रूपये दिये जायेंगे एवं यदि कन्या दसवीं पास हो तो 41000 रूपये तथा स्नातक पास हो तो 51000 रूपये दिये जायेंगे।
*आवश्यक दस्तावेज*
आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, शादी का कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंनट की पासबुक
0 Comments