Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्ट कैडर गठन हेतु कोटा टीम ने विधायक माननीया कल्पना देवी जी को दिया ज्ञापन।

आज राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा कोटा के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद  जी मीणा की अगुवाई में फार्मासिस्टो का प्रतिनिधि मंडल कोटा लाडपुरा विधायक माननीया कल्पना देवी जी से  उनके कार्यालय पर मिला और  उन्हें आगामी विधानसभा सत्र में फार्मासिस्ट कैडर गठन के लिए सरकार के समक्ष ध्यान आकर्षण बिंदु पर सदन में चर्चा के लिए आग्रह किया। इस पर विधायका महोदया द्वारा विश्वास दिलाया कि मांगे बिलकुल जायज है और सरकार  से इस सम्बंध में वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी जायेगी।    प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन की एक प्रति विधायक महोदया को सौपी गई।  प्रतिनिधि मंडल में  संरक्षक राजीव जी वर्मा , मुरारी लाल जी नागर  , मनीष उदयवाल  जी , उपस्थित रहे।

फार्मासिस्ट कैडर हेतु स्टेट वर्किंग कमिटी के सभी सदस्य ग्राउंड लेवल पर अपने अपने जिलो के प्रतिनिधियों से मिलकर आगामी सत्र में फार्मसिस्ट कैडर से सम्बंदित सवाल उठाने का प्रयास कर रहे है, इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए और आज के समय मे सोशल मीडिया की पावर को समझते हुए सभी फार्मासिस्ट कैडर डिमांड को एक बार फिर से पुरजोर तरीके से ट्विटर पर भी उठाने वाले है,*

इस बार का 11 ओर 12 फ़रवरी का ट्विटर वॉर *Special 26* के नेतृत्व में लड़ा जाएगा...

Post a Comment

0 Comments