मारवाड़ के गांधी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा गांधी जयंती पर शुरू की गई देश दुनिया में नाम कमाने वाली 'मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना'
के प्रमुख सेनानी फार्मासिस्ट ने कैडर की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर अभियान चलाया
दरअसल वर्ष 2011 में गांधी जयंती पर शुरू मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को फार्मासिस्ट ने बेजोड़ मेहनत व प्रबंध क्षमता का परिचय देते हुए देश दुनिया में नंबर 1 पर पहुंचाया।
लेकिन आज दिनांक तक 9 साल तक फार्मासिस्ट ने गांधीगिरी व शांतिप्रिय आंदोलन के बावजूद भी फार्मासिस्ट के कैडर की घोषणा सरकार ने नहीं कि इसलिए फार्मासिस्ट ने ट्विटर पर ट्रेंड करवाया #गहलोतजी_कैडर_मांगे_सेवारत_फार्मासिस्ट" जो पूरे भारत भर में टॉप 5 में ट्रेंड करता रहा।
साथ में उदयपुर के कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित जी ने भी सेवारत फार्मसिस्ट साथियोँ के समर्थन में ट्वीट कर जननायक से अपील की की फार्मसिस्ट साथियोँ को इस दीवाली को प्रोमोशनल कैडर का तोहफा दे सरकार,
इस मांग को लेकर फार्मसिस्ट साथियो में 10,000 से भी अधिक ट्वीट कुछ ही देर में कर डाले
0 Comments