जयपुर टीम के आज कैडर फ़ॉलोअप के पश्चात स्टेट अध्य्क्ष आनंद सूरा जी के सलाहनुसार जोधपुर टीम द्वारा भी त्वरित कार्यवाही की गई।
आज RPEAu के स्टेट संगठन प्रभारी श्री बालाराम देवड़ा ओर मनीष सिसोदिया जी आज MNDY के जनक ओर वर्तमान में जोधपुर संभागीय आयुक्त श्री समित शर्मा जी से मिले और उनसे कैडर गठन हेतु PHS अखिल अरोड़ा जी को पर्सनली रिक्वेस्ट करने को बोला।
इसी क्रम में समित सर ने PHS सर के नाम पर्सनल कवरिंग लेटर लिख कर
फेक्स ओर मेल किया है।
उन्होंने हमसे कैडर गठन हेतु अपनी तरफ से सकारात्मक प्रयास करने का भी आश्वासन दिया है
प्रदेशाध्यक्ष आनंद सुरा के नेतृत्व में सचिवालय में पीएच एस सर से मिले । जैसा कि उन्होंने पहले ACS वित सचिव के आते ही रिमाइंड कराने के लिए बोला था,आज ACS वित सर आ गए थे । उन्होंने दो तीन दिन मीटिंग करने के लिए बोला है। डीएस संजय जी आज छुट्टी पर थे। जल्द ही वापस फ़ॉलाउप लिया जाएगा। तिलक शर्मा कोषाध्यक्ष, कृष्णावतार सर का सहयोग रहा।
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत
0 Comments