1. कैडर गठन के लिए वर्तमान रणनीति से संतुष्टि व्यक्त की गई। कैडर फाइल के फॉलोअप को और मजबूत करने की अपेक्षा की गई। जनवरी माह में राजनीतिक पहुंचे/ व्यक्तिगत संबंधों के द्वारा कैडर की फाइल को वित्त विभाग से अप्रूव कराना मुख्य उद्देश्य रखना, इसके लिए रणनीतिक कार्यवाही को मजबूत करना।
यदि वित्त विभाग से कोई नकारात्मक सूचना मिलती है तो कार्यकारिणी की मीटिंग करके संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।
दिनांक 19, 20, 21, 22, 23 दिसंबर को विभिन्न जिलों द्वारा मंत्रियों/ विधायकों को ज्ञापन मांग रखने पर संतुष्टि व्यक्त की गई एवं उनकी सराहना की गई।
2 संगठन सुदृढ़ता के उपाय-
# उदयपुर संभाग में मजबूती हेतु उदयपुर जिला अध्यक्ष के निवेदन पर जनवरी में उदयपुर जिला कार्य कमेटी में उचित पुनर्गठन किया जाएगा ।
# जोधपुर संभाग में यूनियन को मजबूत करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी श्री मनीष सिसोदिया को दी गई|
# भरतपुर संभाग को मजबूत करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी श्री जल्द सिंह कुंतल को दी गई|
# बीकानेर संभाग को मजबूत करने की जिम्मेदारी श्री गुलशन छाबड़ा को दी गई| बीकानेर जिले में उचित समन्वय को सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।
# जयपुर संभाग में जयपुर में जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण दो अलग-अलग कार्यकारिणी जनवरी 2021 में बनाकर स्टेट को सूचित किया जाएगा । इस हेतु प्रभारी नियुक्त कर दिया जाएगा।
# उदयपुर एवं अजमेर संभाग को सुदृढ़ करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी श्री बजरंग बिश्नोई को दी गई।
3. प्रतिवर्ष जनवरी माह में वार्षिक सदस्यता शुल्क प्रति फार्मासिस्ट ₹200 तय किया गया है, जिसमें से स्टेट को जिला कार्यकारिणी द्वारा ₹100 प्रति फार्मासिस्ट एवं ₹100 जिला कार्यकारिणी के पास रहेंगे । इस हेतु कोषाध्यक्ष श्री तिलक शर्मा जी प्रत्येक जिले के कोषाध्यक्ष से समन्वय द्वारा उक्त राशि प्राप्त करेंगे एवं इस हेतु यूनियन द्वारा रचित प्रदान की जाएगी।
4. शहरों में कार्यरत फार्मासिस्ट अपने गांव में पदस्थापित साथियों को सहयोग करेंगे, एवं सहायता के लिए तैयार रहेंगे । ऐसी उम्मीद संघ द्वारा की जाती है।
5. जिन जिलों द्वारा अभी तक निष्क्रियता रखी गई है उनसे अतिशीघ्र पूर्ण सक्रियता में रहने की अपेक्षा की गई है। स्टेट यूनियन निष्क्रिय कार्यकारिणीयो पर आगे भी एक्शन लेगी।
6. अनुशासन समिति का गठन शीघ्र किया जाएगा।
7. जिला कार्यकारिणीया वर्चुअल मीटिंग द्वारा फार्मासिस्ट को सक्रिय करें।
साथियों फार्मासिस्ट पदोन्नति केडर के लिए सभी सक्रिय फार्मासिस्ट द्वारा व्यक्तिगत योगदान देते हुए व्यक्तिगत संबंधों से विधायकों/मंत्रियों को कैडर गठन में शामिल अधिकारियों/ मंत्रियों को फोन करवाना व्यक्तिश : मुलाकात करना अपेक्षित है।
सभी साथियों को धन्यवाद।
नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं
प्रदेशाध्यक्ष
आनंदसुरा (अनुमोदित)
प्रदेश सचिव
नोपाराम बाजिया
गुलशन छाबड़ा (अनुमोदित)
0 Comments