Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जयपुर प्रतिनिधिमंडल द्वारा फार्मासिस्ट कैडर गठन हेतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा को दिया ज्ञापन।

*सभी फार्मासिस्ट कैडर योद्धाओं का अभिवादन।🙏🙏🙏*

*दोस्तो आज टीम जयपुर द्वारा जिला अध्यक्ष श्री ओपी मीणा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा फार्मासिस्ट कैडर के जल्द गठन की मांग हेतु कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा एवम विधायक श्री वेदप्रकाश सोलंकी को ज्ञापन दिया गया। जिस पर प्रदेश प्रभारी श्री माकन द्वारा ज्ञापन पूरा पढ़कर प्रतिनिधिमंडल की बात अच्छे से सुनी और ज्ञापन को खुद ही संभालकर रख लिया है और चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा जी से कैडर की चर्चा करने का आश्वाशन दिया है।*👏👏👍👍🙏
*साथियो हमारे जिलाध्यक्ष की कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कैडर की घोषणा  करवाने के आग्रह पर श्री माकन ने आश्वासन व सहमति जताई है।*👌👌

🏹🏹 *साथियो जयपुर टीम की उत्साही व जोरदार एक्टिविटी का श्री माकन द्वारा दिये गए रेस्पॉन्स को देखते हुए दिनांक 28 दिसंबर को जयपुर आईटी टीम द्वारा* *04:00pm से 07:00pm* *तक श्री गोविंद सिंह डोटासरा, श्री अजय माकन व वेदप्रकाश सोलंकी , श्रीमान मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री महोदय को  टैग करते हुए रिमाइंडर व आभार हेतु  ट्वीटर कैंपेन चलाया जाएगा। आप सभी जयपुर जिला फार्मासिस्ट्स का इसमें योगदान अपेक्षित है।* 

*अन्य जिलों के फार्मासिस्ट साथियो द्वारा भी  इस एक्टिविटी में जयपुर टीम के सहयोग हेतु अनुरोध है।🙏🙏🙏*

Post a Comment

0 Comments