Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

एक फार्मासिस्ट का दर्द

अब हम सब की बात करते हैं हमारी समस्या की जड़ क्या है आखिरकार हम सब क्यो अपने प्रोफेशन में पीछे चल रहे हैं हम सब अपने नाम और प्रोफेशन को लेकर चिंतित हैं इसकी कुछ वजह स्वाभाविक भी है और कुछ हमारे द्वारा निर्मित भी है
जैसे उदाहरणार्थ आपने कोई मूवी देखी और आपसे पूछे इसमे हीरो कौन है हीरोइन कौन है डाइरेक्टर कौन है तो ज्यादातर लोग इनका जबाब दे देते हैं लेकिन अगर उनसे कोई पूछे कोरियोग्राफर, कैमरामेन, लीरिक्स, एडिटर etc कौन है तो जबाब बहुत ही कम मिलता है Pharmacist स्थान वही है अब इसका रोल तो बहुत बड़ा है मूवी बनाने वालों की तरह लेकिन हीरो नहीं है तो हीरो कौन है डॉक्टर नर्स इसीलिए ये स्वाभाविक भी है दूसरा हम कैसे जिम्मेदार हम पर्दे के सामने आते नहीं हैं लोगो को बताना होगा हमारे बिना भो मूवी नहीं बन सकती है मतलब डॉक्टर नर्स कुछ नहीं कर सकते हैं अगर हमारी कडी बीच में न हो तो  तो अब क्या करे हीरो बनना पड़ेगा वो कैसे हो सकता है 
1.सबसे पहले अपने pharma प्रोफेशन से प्रेम करना चाहिए
2.उसके बाद हर Pharmacist साथी का पूरे मन से उत्साहित होकर उसका सम्मान करो
3. मरीज को अपना भगवान मानो और उसकी सेवा (दवा-सलाह ) स्वयं ही करना चाहिए
4. संगठित हो कर रहना चाहिए एक Pharmacist की पुकार पर हरसम्भव मदद करो
संगठन मजबूत होता चला जायेगा
5. प्रोफेशन समाज सेवा से जुड़ा है इसलिए निस्वार्थ भाव से ईमानदारी से कर्म करो
6. रोज कुछ न कुछ ऐसा करो कि लोगो को लगे कि डॉक्टर ही असली हीरो नहीं है बल्कि Pharmacist भी एक डॉक्टर और मरीज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है व समाज के असली हीरो Pharmacist है
7. अपने आप को केवल दवा वितरण तक सीमित नहीं रखो उसके आगे भी बढ़ो drug interactions, side effects drug therapeutic monitoring, Overdosage schedule Act etc इन को सामने रखना चालू करना चाहिए
8. हर Pharmacist की तरक्की पर appreciation करो
9. हर साल में pharmacist कुछ प्रोग्राम भी जरूर करे Get Together या professional meets etc
इस प्रकार और भी कई बातें हैं जो आप भी जानते हैं आप प्रबुद्ध वर्ग में है साझा करे और अपने मिशन को आगे बढ़ाए 
धन्यवाद 
✒️✒️✒️✒️✒️
पंकज खंडेलवाल
फार्मासिस्ट

Post a Comment

0 Comments