Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुचामन से आये हुए यात्रियों की फार्मासिस्ट शिवराज बोरीवाल के द्वारा भीलवाड़ा चेक पोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई


आसींद:- ब्लॉक अधिकारी के निर्देशानुसार कुचामन से आये हुए सभी यात्रियों की फार्मासिस्ट शिवराज बोरीवाल के द्वारा परासोली भीलवाड़ा चेक पोस्ट  मेडिकल चेकअप किया गया और थर्मल स्क्रीनिंग की गई,  एवम स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी यात्रियो को अपने घर पर ही क्वारंटाइन किया गया और जो संधिग्ध है उनके जांच के लिए भीलवाड़ा भेजा जाएगा सैंपलिंग के लिए। ज्ञात रहे आसींद एवम बदनोर उपखंड अधिकारी द्वारा 200-200  बेड के क्वारंटाइन सेंटर खोले जा चुके है, जिसमें बदनोर अम्बेडकर छात्रावास में आज बाहर से आये 10 संधिग्ध को भर्ती करवाकर कोरोना की जांच करवाई गई।
 स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद मैं कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया फार्मासिस्ट शिवराज बोरीवाल  जानकारी देते हुए बताया 15 यात्री जो कुचामन से केसरपुरा आसींद आ रहे थे तब   इनका फार्मासिस्ट शिवराज बोरीवाल द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी बचने के सुझाव तथा घर में रहने की सलाह दी गई तथा इस समय फार्मासिस्ट कंधे से कंधा मिलाकर निष्ठावान कार्य कर रहे हैं आज हमारे जिले में कोरोना की जो स्थिति नियंत्रण में है वह एक इन कर्म वीरों की ही बदौलत है तथा यह कर्मवीर तन मन से अपनी जान की परवाह न करते हुए सेवा कर रहे हैं इन दिनों में वह अपना घर परिवार छोड़ स्वास्थ्य के प्रति अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा वे दिन रात दिन मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इन कर्म वीरों को फ्रंटलाइन वेरियस बताया है जिला प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग भी आज ही जिम्मेदारी में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है तथा बोरीवाल ने बताया की सब  को मास्क लगाना जरूरी है चाहे वह कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो या सर्दी जुकाम खांसी का मरीज हो शिवराज बोरीवाल फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद भीलवाड़ा मोबाइल नंबर 9461 31 56 39

Post a Comment

0 Comments