Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्ट ने कैडर के लिए किए 2 लाख से ज्यादा ट्वीट्स



*36 साल से प्रोमोशनल कैडर के नहीं होने से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को देश विदेश में प्रथम स्थान दिलाने वाले फार्मासिस्ट के अन्य संवर्गों के मुकाबले पिछड़ने से नाराज फार्मासिस्ट के समर्थन में देश की नामचीन हस्तियां भी आ गयी हैं।*
*फार्मासिस्ट कैडर बनाने हेतु कलर्स टीवी के कलाकार हर्षित काबरा, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, मालपुरा विधायक श्री कन्हैयालाल ने वीडियो और ट्वीट मैसेज व पत्र लिख कर राज्य सरकार व मुख्यमंत्री से फार्मासिस्ट सर्विस कैडर हेतु  अनुरोध किया है।*

*उधर विद्वता, शिष्टता व अनुशासन के प्रतीक फार्मासिस्ट ने कोरोना में पेशेवर जिम्मेदारी को समझते हुए मरीजों को परेशानी वाला कोई भी आंदोलन ना करके  ट्विटर पर आज देश भर से 2 लाख ट्वीट  कैडर गठन को लेकर राज्य सरकार व मुख्यमंत्री जी को  किए..*
*जिससे हैशटेग #गहलोतजी_फार्मासिस्ट_कैडर_दोना       और*
*#RajasthanPharmacistsDeserveCadre   देश भर में टॉप पर ट्रेंडिंग करते रहे।* Sham tak 1.5 lakh tweets kar diye

*दरअसल फार्मासिस्ट के कैडर गठन हेतु 04 मार्च 2020 को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था जिसकी एक भी बैठक आज दिनांक तक नहीं हुई...वहीं इस समयावधि  दौरान सरकार ने नर्सेज के पदनाम सम्बंधित प्रक्रिया पूरी कर ली।*

*लगातार अनदेखी व उपेक्षा से नाराज फार्मासिस्ट के समर्थन में अब पक्ष विपक्ष के लगभग 100 से ज्यादा मंत्रियों ,  विधायक, नेताओं ने पत्र ट्वीट , वीडियो मेसेज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को किये हैं और फार्मासिस्ट की सर्वथा जायज कैडर गठन को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।*

Post a Comment

0 Comments