भीलवाड़ा। मुख्यमन्त्री निःशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मासिस्टों के 5 स्तरीय पदोन्नति कैडर गठित नहीं करने के कारण नाराज फार्मासिस्टों ने राजसँ फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ(एकीकृत) के बैनर तले जिला कलक्टर और सीएमएचओ को सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष 2012 में लगे सरकारी फार्मासिस्टो का 8 साल में न तो केडर ना ही सेवा नियम बनाया गया। यदि ऐसा ही चलता रहा तो फार्मासिस्ट के पद पर लगने वाले उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यही नहीं फार्मासिस्ट के पदों पर अन्य विभाग के अधिकारियों को लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) के जिला उपाध्यक्ष नरेश मीणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप धाकड़ का कहना है कि अगर सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो मजबूरन नि:शुल्क दवा वितरण केंद्रों पर कार्यरत फार्मासिस्टो को सामूहिक अवकाश पर जाने को बाध्य होना पड़ेगा। फार्मासिस्ट द्वारा इसके विरोध स्वरूप जिला कलक्टर व सीएमएचओ को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी भी दे दी गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रहलाद चंदेल, कोषाध्यक्ष सागरमल भामू, सह कोषाध्यक्ष शाहिद हुसैन अंसारी, सचिव नरेश कुमार जीनगर, सह सचिव पुरुषोत्तम चावला व संगठन मंत्री जगदीश चंदेल व महिला प्रतिनिधि नीलेश शर्मा उपस्थित रहे।
0 Comments