Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

फार्मासिस्ट संघ द्वारा चिकित्सा मंत्री जी का अभिनन्दन

आज  दिनांक 20/03/2021 को राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष श्री आनंद सुरा एवम् राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ ईश मुंजाल साहेब के नेतृत्व में वृहत् प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा जी का कैडर की घोषणा के हेतु गुलदस्ता,मोमेंटो देकर  आभार व्यक्त किया गया। साथ में मंत्रीजी से अनुरोध किया गया कि *फार्मासिस्ट सुपरिटेंडेंट, उपनिदेशक (फार्मासिस्ट) को राजपत्रित पद करने एवम् नियम बनाते समय समिति में RPEAU के दो सदस्यों को शामिल  करने,एक राजस्थान फार्मेसी काउंसिल से शामिल करने की मांग की  ताकि सेवारत फार्मासिस्टों के हितों का ध्यान रखा जा सके। जिस पर मंत्रीजी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।आज के प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सक्रिय साथी शामिल रहे। पीसीआई सदस्य श्री नवीन सांघी जी,   आरपीसी रजिस्ट्रार महेंद्र सिंह शेखावत PYWS President प्रवीण सेन जी एवम् अन्य सम्मानित सदस्यों  की सादर उपस्थिति रही।संघ सभी पधारे साथियों का आभार व्यक्त करता है।🙏🙏राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत🙏🙏

Post a Comment

0 Comments