Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सेवारत फार्मासिस्ट ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को दिया ज्ञापन।

माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री रघु शर्मा जी  के कोटा प्रवास  के दौरान आज सुबह सेवारत फार्मासिस्ट का प्रतिनिधि मंडल उनसे उम्मेद भवन पैलेस में मिला और माल्यर्पण कर पदोन्नति कैडर मांग का ज्ञापन सौपा साथ ही उन्हें सेवारत फार्मासिस्ट के पदोन्नति कैडर के गठन को लेकर विस्तार से बताया तथा यह भी जानकारी दी  गई कि केडर गठन को लेकर हो रहे आंदोलन को फार्मासिस्टो  ने सरकार के लिखित सकारात्मक आस्वासन के  बाद स्थगित किया था। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सेवारत फार्मासिस्ट का गठन शीघ्र करे , कैडर को लेकर होने वाली मीटिंग भी जल्दी बुलाई जाये और समस्त प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर पदोन्नति केडर की सौगात राजस्थान के फार्मासिस्ट को दी जाये । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव कुमार, उपाध्यक्ष विनोद सोन , कोटा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा , मुकेश मीणा, सुरेश वर्मा , द्वारकी लाल मीणा , रितेश मेहरा  उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments