भीलवाड़ा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कार्यरत फार्मासिस्तटो ने पांच स्तरीय पदोन्नति केडर गठित करने के संबंध में किसान केसरी माननीय विधायक श्री रामलाल जाट को मुख्यमंत्री के नाम कल ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत लगे फार्मासिस्टो के अभी तक ना तो केडर बना है और ना ह सेवा नियम बनाये गए है। इस अवसर पर गोपाल खोईवाल, पुरुषोत्तम चावला जगदीश चंदेल गोपीकृष्ण मौजुद थे।
0 Comments