Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Information Regarding bank cyber fraud


आप सभी का बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो या फिर किसी भी बैंक में नहीं हो,
आपका ये जानना बहुत जरूरी है।

1. बैंक कभी भी आपको कॉल कर के आप के ए टी एम कार्ड, पासवर्ड, पिन, ओ टी पी, सी वी वी नहीं मांगता।

2. अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए किसी भी बैंक संबंधित लिंक पर क्लिक न करें।

3. चाहे कुछ भी हो, अपने मोबाईल पर या ई मेल पर आए ओ टी पी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताए। किसी को भी नहीं।

4. लालच में ना फसे, कोई भी कॉल जो आपको लोन देने की बात कर रहा हो तो कोई भी जानकारी नहीं दे, सिर्फ अपने बैंक शाखाओं में बात करे।

5. ऑनलाईन चाट कर के कोई भी सामान खरीदने बेचने के झांसे में न आए। Quikr, OLX, Instagram, Facebook आदि पर इस तरह का कोई भी लेन देन करने में सावधानी बरतें। लालच में ना फसे।

6. गूगल पर मिलने वाले आपके बैंक के कस्टमर केयर सेंटर के नम्बर को आपके बैंक से कंफर्म जरूर कर लें, गूगल और अन्य सर्च इंजन पर जुठी लिस्टिंग करके लोगों के साथ फ्रॉड करने का यह नया तरीका है।

7. गोपनीयता ही बचाव, भय, शंका, लालच से बचे। अधिक रिटर्न के चक्कर में अपने मेहनत की कमाई को ना गवाएं। सिर्फ और सिर्फ अपने आधिकारिक बैंकिग संस्था से ही व्यवहार करे। 

8. डिजिटल बैंकिग को समझे, सिर्फ आपके बैंक के ऑफिशियल एप्स ही इस्तेमाल करें।
गूगल पे, तेज, फोन पे, आदि कोई भी थर्ड पार्टी एप पूरी जानकारी नहीं होने पर इस्तेमाल न करें। अपने बैंक से बात करे।

9. आपके बीमा पॉलिसी का इतना प्रिमियम बाकी है जिसे भरते ही इतना मिलेगा। आपके माता-पिता ने यह जमा करवाया था। आपको केबीसी से या किसी अन्य से लाॅटरी लगी है। आपका साथी विदेश में फंस गया है।
इस तरह के फोन या संदेश पर सतर्कता बरते अन्यथा आपकी जमा पूंजी तो गयी और बेवकूफ़ और घोषित होने वाले हो। 
याद रखिए गोपनीयता ही सुरक्षा है। 

Post a Comment

0 Comments