Ticker

10/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान अब 22 फरवरी से होगा

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान अब 22 फरवरी से
 वंचित टीकाकरण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगाए जाएंगे जीवनरक्षक टीके
जयपुर 6 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान (3.0) अब 22 फरवरी से शुरू होगा। पहले यह अभियान 8 फरवरी से शुरू होने वाला था ।
केंद्रीय स्वास्थय मन्त्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में अब 22 फरवरी से एवम माह मार्च में 22 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान (3.0) चलेगा और अगले 15 दिनों तक नियमित टीकाकरण से वंचित या छूट रहे गर्भवती महिलाओं व बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए जाएंगे। 
अभियान का प्रत्येक चरण 15 कार्य दिवस का होगा, जिसमें कोविड-16 वैक्सीनेशन दिवस, नियमित टीकाकरण दिवस, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, राजपत्रित अवकाश शामिल नहीं होंगे। अभियान के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार अब 22 फरवरी से अभियान शुरू होगा।
--------------------------

Post a Comment

0 Comments