राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकीकृत) जिला शाखा कोटा द्वारा डॉ आलोक जी शर्मा जिला परियोजना समन्वयक एवं प्रभारी जिला औषधि भंडार कोटा को फार्मासिस्ट संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्यत जिले की हर पीएचसी पर एक फार्मासिस्ट, एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं एक डीडीसी सहायक होना और हर सीएचसी पर कम से कम दो फार्मासिस्ट, दो कंप्यूटर ऑपरेटर,एवं दो डीडीसी सहायक होना अनिवार्य किया जाए ताकि मुख्य मंत्री निशुल्क दवा योजना का फायदा अधिक से अधिक रोगियों को सुचारू रूप से मिल सके और फार्मासिस्टों को दवा वितरण और दवा भंडारण के अतिरिक्त अन्य कार्य से मुक्त रखा जाए उक्त ज्ञापन पर डॉ आलोक जी शर्मा द्वारा जल्दी ही एक आदेश निकालने का आश्वासन दिया है कोटा टीम की तरफ संगठन प्रभारी राजीव जी वर्मा,महासचिव राजेश मीणा ,उपाध्यक्ष दानिश जी अंसारी ,संघटन सदस्य पवन जी राठौर,और बुद्धि प्रकाश जी यादव मौजूद रहे।
0 Comments