जयपुर,13 मार्च। कोरोना संबंधित फ्लाइट से आये सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई गई है एवं उनके संपर्क में आये व्यक्तियो की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार रोग प्रतिरोधक काढा पिलाया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आये 482 लोगो को चिन्हित कर घरों में ही चिकित्सा दलों की निगरानी में रखा जा रहा है। विसंक्रमित करने की कार्यवाही भी निरंतर जारी है। प्रदेश के आर्मी अस्पतालों, रेलवे अस्पतालों , ईएसआई अस्पतालों तथा मोबाइल सर्जिकल यूनिट में भी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। एसएमएस में व्यवस्थाओ को बेहतर बनाने के लिए 44 अतिरिक्त चिकित्सकों को तैनात किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि सभी जिलों में शनिवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । कोरोना के बारे में व्यापक जनचेतना जागृत करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही रेपिड रेस्पॉन्स टीमो की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढा पिलाया जा रहा है एवं आयुष चिकित्साकर्मियों को भी कोरोना के बारे में जागरूकता अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में कुल 23 व्यक्ति आइसोलेशन वार्डस में भर्ती है। इनमे से 11 एसएमएस में , 5 आरयूएचएस में ,2 कोटा में, 3 झुंझुनूं में ,जोधपुर व उदयपुर एक एक व्यक्ति भर्ती है। इनके अतिरिक्त 683 व्यक्तियों को घरों में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
श्री सिंह ने बताया कि कोरोना के संबंध में घर घर जाकर सर्वे के तहत अब तक प्रदेश में 728 चिकित्सा दलों द्वारा एक लाख से अधिक घरों में जाकर 4 लाख 87 हजार व्यक्तियों की स्क्रीनिंग जा चुकी है एवं इनमे से 5 हजार 536 आईएलाई रोगियों को चिकित्सा उपलब्ध कराई जा चुकी है। संबंधित स्थलों को इन्फेक्शन रहित बनाने के लिए कार्यवाही निरंतर जारी है। अब तक 373 व्यक्तियो के सेम्पल लेकर जांच की जा चुकी है एवं इनमे से 364 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव पाये गए। शेष 6 सेम्पल जांच प्रक्रिया में है।
* *7 हजार से अधिक नर्सिंग विद्यार्थियों ने दी सेवाएं*
राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार श्री महेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को करीब 7 हजार नर्सिंग विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेंबर्स ने कोरोना स्क्रीनिंग कार्य हेतु घर घर जाकर अपनी सेवाएं प्रदान की।
0 Comments