झालावाड़ 15 अप्रेल। वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव एवं सावधानी हेतु सरकार द्वारा लाॅक डाउन किया गया है। लाॅक डाउन का मुख्य उद्देश्य कोराना वायरस संक्रमण की चैन को तोडना है व संक्रमण के फैलाव को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में रोकना है।
झालावाड़ जिले के हाॅट स्पाॅट पिडावा के दलेलपुरा एरिये में सर्वे के दौरान कुछ लोग सपोर्ट कर रहे है और कुछ नही कर रहे है। जिन्हे होम आईसोलेशन की सलाह दी गई है वे भी बाहर घुम रहे है। सर्वे टीम में कोटडी सबसेन्टर की एएनएम सुबीता कुमारी भी अपनी सेवाये दे रही है वो भी संक्रमित ऐरिये में। सर्वे के दौरान जो व्यक्ति घरों के दरवाजे नही खोलते है उनके दरवाजे बजाने के काम लाटी आ रही है क्योंकि वह ऐरिया भी संक्रमित है एवं जो व्यक्ति होम आईसोलेशन की पालना नही करते है उन्हे लाठी के दम पर घर पर पहॅुचाने का काम एएनएम सुबीता कर रही है जो काबीले तारिफ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. साजिद खान ने बताया कि जिले में जिन्हे भी होम आईसोलेशन किया वे अगर इसका पालन नही करते है तो चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन सख्ती से होम आईसोलेशन का करवायेगे ताकि जिले के अन्य व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसीत नही होवे।
0 Comments