सभी फार्मासिस्ट साथियों को नमस्कार
आप सभी साथियों को यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारी वर्षों से लंबित कैडर गठन की मांग की फाइल जो कि वित्त विभाग के पास गई हुई थी, पिछले *शुक्रवार 29 जनवरी 2021 को वित्त विभाग के अधिकारियों जिसमें पीएचएस फाइनेंस, फाइनेंस सेक्रेट्री, फाइनेंस एक्सपेंडिचर, डीओपी सेक्रेटरी के मध्य एक हाई प्रोफाइल मीटिंग का आयोजन किया गया* और इस मीटिंग में हमारे *कैडर गठन के ऊपर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए फाइल को सीएम ऑफिस में अनुमोदन के लिए भेज दिया है अर्थात वित्त विभाग की तरफ से हमारी फाइल को क्लीन चिट दे दी गई है*
अब अंतिम पड़ाव सीएम ऑफिस में है जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा
हमें आशा है कि इस बजट सत्र में बजट अभिभाषण में हमारे कैडर की घोषणा हो सकती है और इसकी पूर्ण संभावना है
हमारी पूरी टीम पूरे जोश के साथ इस कार्य को अंजाम देने के लिए जी जान से लगी हुई है सभी को जल्द ही अच्छी खबर मिलने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Regards
RPEA(U)
0 Comments