प्रत्येक राजस्व में होगी स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति
भीलवाडा, स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राजस्व ग्राम व प्रत्येक जनता क्लिनिक के क्षेत्र से स्वेच्छा से जनसेवा का कार्य करने वाले दो व्यक्तियों (एक महिला व एक पुरूष) का चयन स्वास्थ्य मित्र के रूप में किया जायेगा। स्वास्थ्य मित्र आमजन में निरोगी जीवन शैली व व्यवहार में बदलाव के लिए निरोगी जीवन के नुस्खे बताकर स्वास्थ्य शिक्षा देने का कार्य करेगें। स्वास्थ्य मित्र राजस्व गांव तथा जनता क्लिनिक के क्षेत्राधिकार में आने वाले क्षेत्रों में से ही नियुक्त किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुस्ताक खान ने बताया कि स्वास्थ्य मित्र लगाने के लिए विभाग ने योग्यताएं भी निर्धारित की हैं, जिनंमें आवेदक की आयु 40 से 60 वर्ष के भीतर होनी आवश्यक है। राजस्व ग्राम या जनता क्लिनिक क्षेत्र के संबंधित वार्ड का मूल निवासी होना, परिवार नियोजन के सिद्धान्त को अपनाने वाला, किसी भी प्रकार के नशा/दुव्र्यसन से दूर रहने वाला, नेतृत्व एवं संचार में कुशलता प्राप्त होना तथा समुदाय में लोगों के व्यवहार, जीवन शैली में परिवर्तन करने की क्षमता रखने की योग्यता रखने वाले व्यक्ति स्वास्थ्य मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ्य मित्रों का चयन जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। स्वास्थ्य मित्र पद हेतु आवेदन के लिए विभाग की ओर से निर्धारित आवेदन प्रपत्र दिया गया है, जो विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयन को लेकर 9 मार्च तक आवेदन लेने के बाद इसके लिए गठित जिला स्तरीय चयन समिति में अंतिम नामों का चयन किया जायेगा। चयनित स्वास्थ्य मित्रों को किसी भी प्रकार का वेतन/मानदेय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर हार्ड काॅपी में भरकर संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होगें। स्वास्थ्य मित्रों के चयन प्रक्रिया, इसके लिए निर्धारित मापदण्ड, प्रशिक्षण, भूमिका एवं दायित्व, प्रोत्साहन (वितीय एवं गैर वित्तीय) तथा रिपोर्टिंग एव क्षमतावर्धन से संबंधित सभी दिशा-निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। .........................
0 Comments