मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष् 2012 मैं लगे जिलेे के 42 सरकारी फार्मासिस्ट ने 8 साल में कैडर नहीं बनने व सेवा नियम नहीं बनने के वीरोध में पिछले दिनों प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद शनिवार को काली पट्टी बांधकर कार्य किया । राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत केे जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणाा ने बतायाा कि की ऐसा ही चलताा रहा तो फार्मासिस्ट के पद पर लगने वाले उसी पद पर सेवानिवृत्त हो जाएंगे ।
0 Comments